Department at a Glance

 समाजशास्त्रविषय का अध्यापन महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर संपर्क कराया जारहा है। भारतीय समाज एवं प्रमुख समाजशास्त्रीय विचार कों के विचार तथा सामाजिक अनुसंधान प्रणालियों से उन्हें परिचित कराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि में स्वयं को समाज के एक जिमेदार नागरकि के रूप में अपनी भूमिका के निर्वाह के लिये तैयार हो सके।

      यह उल्लेखनीय है, कि प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय के प्रविण्यफलक में समाजशास्त्र विषय के विद्यार्थी स्नातकोत्तर स्तर पर स्थान अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन करगौरवान्ति कर रहे हैं। 

CONTACT US

Get in Touch

  • Govt Naveen Girls College Sarangarh,Dist- Sarangarh Bilaigarh[C.G.], Pin Code - 496445